Breaking News

टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए यूनिसेफ ने शुरू की बड़ी पहल, बच्चों के लिए शुरू किया ये अभियान

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की सबसे अहम उपलब्धियों में से एक है अलग-अलग बीमारियों से बचाने वाले टीके। कोरोना जैसी महामारी आने के बाद टीकों की अहमियत और बढ़ गई है।

ऐसे में यह जरूरी है कि कोई भी बच्चा जरूरी टीकों से वंचित ना रहे। टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में वर्ल्ड इम्युनाइजेशन वीक मनाया जाता है।

जागरुकता को लेकर यूनिसेफ की इसी पहल को जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन, महान खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री करीना कपूर ने सराहा है।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा कि कल्पना करें कि हमारे देश में सभी बच्चों को ऐसी सभी बीमारियों का टीका लगा हो, जिन्हें वैक्सीन के जरिए रोका जा सकता है तो कैसा हो। यही वह भविष्य है, जो हम सभी बच्चों के लिए चाहते हैं।

करीना कपूर कहती हैं कि जब मैं पहली बार मां बनी तो मैंने यह सुनिश्चित किया कि बच्चे का टीकाकरण सही समय पर होता रहे ताकि वह स्वस्थ रहे। माता-पिता के तौर पर हमने अपने दूसरे बच्चे के लिए वैक्सीनेशन का वही शेड्यूल अपनाया क्योंकि हमने देखा है.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...