Breaking News

बॉक्स ऑफिस पर पेड्डी-द पैराडाइज के बीच होगा कड़ा मुकाबला, राम चरण-नानी में कौन जीतेगा बाजी

राम चरण की फिल्म “पेड्डी” और नानी की फिल्म “द पैराडाइज” के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर हो सकती है, क्योंकि यह दोनों ही फिल्में एक दिन के अंतर में रिलीज हो रही हैं

राम चरण की पेड्डी
राम चरण की फिल्म “पेड्डी” का पहला टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया। राम चरण की इस फिल्म को बुची बाबू सना ने डायरेक्ट किया है। टीजर में राम चरण का नया लुक देखकर फैंस हैरान हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 27 मार्च, 2026 तय की गई है।

नानी की द पैराडाइज
दूसरी तरफ, साउथ अभिनेता नानी की फिल्म “द पैराडाइज” का भी पहला टीजर पहले आ चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई। नानी का देहाती और दमदार लुक फैंस को बहुत पसंद आया। इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 26 मार्च, 2026 घोषित की गई थी, जिसे अब कन्फर्म कर दिया गया है।

कौन मारेगा बाजी
सवाल यह है कि क्या ‘पेड्डी’ और ‘द पैराडाइज’ दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं और इन फिल्मों के दोनों स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। अब देखना है कि एक दिन के गैप में रिलीज हो रहीं इन दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगा। वैसे एक ही दिन के अंतर में रिलीज हो रही इन दोनों फिल्मों की कमाई पर काफी असर पड़ सकता है। देखा जाए तो राम चरण की फिल्म पेड्डी और नानी की द पैराडाइज दोनों ही दमदार हैं। अगर दोनों फिल्में अपनी-अपनी डेट पर रिलीज होती हैं, तो यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा मुकाबला होगा। जो फिल्म दर्शकों का दिल जीतेगी, वही बाजी मारेगी।

About News Desk (P)

Check Also

‘गॉड मोड ऑन है क्या?’ — युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाज़ी से लगे लगातार झटके, आरजे महवश ने जताई खुशी

सोशल मीडिया सेंसेशन और एस्पायरिंग एक्ट्रेस आरजे महवश बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ...