Breaking News

जुआ खेलते समय तीन गिरफ्तार

लखनऊ- राजधानी की तालकटोरा पुलिस जुआ खेलते समय तीन जुआरियों को दबोचने का दावा किया है ।पुलिस तीनों के खिलाफ  विधिक  कार्यवाही  कर  रही  है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालकटोरा  थाना के एसआई अवधेश कुमार गस्त के दौरान मो0 इमरान पुत्र मो0 सईद निवासी ई-राजाजीपुरम् थाना तालकटोरा लखनऊ 2-रमेश कुमार पुत्र बुद्वीलाल निवासी मिनी स्टेडियम के पीछे झोपड़पट्टी थाना तालकटोरा लखनऊ 3-वीरेन्द्र सोनी उर्फ वीरु पुत्र श्रीराम सोनी निवासी सी-3800 सपना कालोनी थाना तालकटोरा लखनऊ को आपस में रुपये की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तों द्वारा जुआ खेलते समय सार्वजनिक स्थान मिनी स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मालफड़ 980/-रुपया, ताश के 52 पत्ते व जामा तलाशी में 240/-रुपया नकद बरामद हुआ।

बक़ौल तालकटोरा थानाध्यक्ष इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत करते हुये  विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...