Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में Peace building and Reconciliation Ushering in an Era of No War विषय पर संगोष्ठी

लखनऊ। आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भारत सरकार की योजना यूथ 20 कार्यक्रम के तहत “Peace building and Reconciliation Ushering in an Era of No War” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रो एस हैदर अली, डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ नलिनी मिश्रा तथा डॉ मोहम्मद शारिक द्वारा किया गया।

👉विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने दिया धरना, छात्रों ने दिया अपने गुरुजनों का साथ

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कंचन, शिक्षा शास्त्र विभाग, केएनआई पीएसएस सुल्तानपुर ने अपने व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को शांति का महत्व बताया तथा जीवन को सफल बनाने हेतु अपनी युवा ऊर्जा को सही दिशा में ले जाकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिनी मिश्रा ने किया।

👉पॉक्सो अधिनियम व शिक्षा का अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन

डॉ. मो. शारिक में अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं को अहिंसा के महत्व तथा आपसी सौहार्द्र रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल, डॉ बुशरा अलवेरा, डॉ रामदास, डॉ शचिंद्र शेखर, डॉ जफरुल नकी, डॉ आफरीन फातिमा, डॉ हसन मेहंदी इत्यादि आचार्यों ने तत्परता से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता रही।

About Samar Saleel

Check Also

राम से राष्ट्र तक अपने को समर्पित करना होगा- चंपत राय

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या में चल रहे ‘युवा महोत्सव 2024’ के ...