Breaking News

वोडाफोन आपके लिए लेकर आया बेहतरीन फैमिली प्लान…

वोडाफोन बेहतरीन पोस्टपेड फैमिली प्लान लेकर आया है जिसमें आप अपने सारे परिवार के लिए एक साथ कनेक्शन ले सकते हैं 999 रुपये के इस प्लान में 5 कनेक्शन जोड़े सकते हैं मतलब देखा जाए तो हर एक कनेक्शन की मूल्य कुल 200 रुपये आती है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्राइमरी नंबर को प्रतिमाह 80 जीबी डेटा जबकि बाकी को 30 जीबी डेटा मिलता है यही नहीं खास बात यह है कि इस कनेक्शन में 200 जीबी का डेटा भी मिलता है जिसमें रोलओवर की सुविधा है साथ ही वोडाफोन अमेज़न प्राइम की एक वर्ष की सुविधा भी देता है हाल ही में वोडाफोन 399  499 के दो प्लान लेकर आया था इसके अतिरिक्त 598 रुपए, 749 रुपए  899 रुपए के प्लान भी शामिल हैं नए पोर्टफोलियो में 899 रुपए का प्लान भी शामिल है, जिसमें 4 लोगों को जोड़ा जा सकता है इस प्लान में प्राइमरी यूजर्स को 70 जीबी डेटा मिलता है, जबकि अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है वोडाफोन के 749 रुपए के प्लान में तीन कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है इस प्लान में प्राइमरी सदस्य को 60 जीबी डेटा और अन्य सदस्यों को 30 जीबी डेटा मिलता है

वहीं, 598 रुपए के प्लान में प्राइमरी उपभोक्ता को 50 जीबी डेटा, जबकि अन्य दो यूजर्स को 30 जीबी डेटा मिलेगा वोडाफोन के पोर्टफोलियो में 499 रुपए  399 रुपए के दो प्लान भी शामिल हैं, जो केवल एक शख्स के यूज के लिए है इन प्लान में क्रमशः 75 जीबी डेटा  40 जीबी डेटा मिलता है ये सभी प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी  नेशनल रोमिंग कॉलिंग के साथ आते हैं

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...