बहराइच. जिलाधिकारी अजयदीप सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने तहसील दिवस के उपरान्त चित्तौरा ब्लाक के ग्राम अशोका का भ्रमण किया और ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में चैपाल आयोजित कर ग्रामवासियों के समक्ष विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ग्राम के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी के अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया।
चैपाल के दौरान ग्राम में खाद्यान्न वितरण के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा कोटेदार की शिकायत पर जिलाधिकरी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम के अवशेष पात्र लोगों को भी राशन कार्ड दिलाया जाय।
आंगनबाड़ी केन्द्रों से शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि ग्राम के तीनों आंगनबाड़ी केन्द्रों से दी जा रही सुविधाओं का सत्यापन कर तत्काल आख्या उपलब्ध करायें।
ग्राम के शिक्षा व्यवस्था की सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा शिक्षा व्यवस्था तथा एमडीएम की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया। चैपाल के दौरान प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत कार्यक्रम से प्रभावित होकर जिलाधिकारी श्री सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को गीत कार्यक्रम तैयार कराने वाली शिक्षिका वन्दना नेगी व कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया। चैपाल में मौजूद स्कूल की छात्रा शिवानी पुत्री छेदी के आंख में समस्या दिखाई देने पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही सीएमओ को छात्रा के आंख का विधिवत उपचार कराये जाने का निर्देश दिया।
ग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं के सत्यापन के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति ग्रामवासियों के द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम में तीन दिन लगातार स्वास्थ्य कैम्प आयोजित कर ग्राम वासियों के स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण आदि की कार्यवाही की जाय। ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रमों के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी रामकरन नियमित ग्राम में आकर सफाई का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सीएलटीएस टीम के सदस्यों से ग्राम के शौचालयों के उपयोग का सत्यापन करायें और स्वच्छता के बारे में ग्रामवसियों को प्रेरित भी करें।
ग्राम में विद्युत आपूर्ति के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियों द्वारा 12 घन्टे विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी गयी। इसपर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को निर्देश दिया कि शासन के मानक के अनुसार ग्राम में 18 घन्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। इस दौरान एसडीओ विद्युत द्वारा बताया गया कि ग्राम में 26 अप्रैल को कैम्प आयोजित कर ग्राम के विद्युत समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। मनरेगा योजना के सत्यापन के दौरान योजनान्तर्गत ग्राम में चमरगड़ही में कराये गये मरम्मत कार्य का पीडी डीआरडीए को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। पेंशन योजनाओं के सत्यापन के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ग्राम के वृद्धवस्था, विधवा व विकलांग पेंशन योजनाओं से वंचित पात्र लोग आनलाईन आवेदन कर पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तहसील से समन्वय स्थापित कर पेंशन योजनाओं के लिए पात्र लोंगो का आय प्रमाण-पत्र समय से निर्गत करायें ताकि ग्राम के अवशेष पात्र लोंगो को पेंशन योजनाओं का लाभ मिल सके।
कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सत्यापन के दौरान उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजिकृत कराना अनिवार्य है। इस दौरान उन्होंने कृषि यन्त्रों, खाद, बीज, मृदा परीक्षण, केसीसी, खेत के अवशेष न जलाने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रगतिशील कृषक रामकेवल गुप्ता ने खेती किसानी के तकनीकों की जानकारी देते हुए किसानों को जैविक खाद का प्रयोग करने व देशी गाय पालने पर बल दिया। पशु टीकाकारण के सत्यापन के दौरान ग्रामवासियांे द्वारा बताया गया कि पशुओं के टीकाकरण का कार्य हुआ है। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह द्वारा बताया गया कि किसी कारणवस किसी पशु का टीकाकरण नहीं हो पाया हो तो ऐसे पशुपालक पशुचिकित्सालय से सम्पर्क कर टीकाकारण करा सकते हैं। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।
इसके अलावा चैपाल के दौरान अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। चैपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कहा कि भारत के अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए ग्राम में मिल-जुलकर शान्तिपूर्ण जीवन व्यतित करें। यदि किसी प्रकार की अप्रिय जानकारी हो तो उसे थाने को अवश्य बताये। साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई रखकर स्वच्छ वातावरण बनाये रखें। अपने बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। इससे पूर्व ग्राम पहुंचने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ग्राम प्रधान श्रीमती गोमती देवी व पूर्व प्रमुख भगौती प्रसाद केराती ने बुके भेंटकर स्वागत किया। जबकि प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना तथा बलराम यादव एण्ड पार्टी ने स्वच्छता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त एनआरएलएम राजेश व खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुशील अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति सिंह, पीडी डीआरडीए रजत यादव, तहसीलदार सदर राजेश कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डा. अश्विनी कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, जिला गन्नाधिकारी राम किशन, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय यादव, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: फराज अंसारी