आगे का भाग काटना जरूरी
एलोवेरा लोकप्रिय हर्ब है जो आमतौर पर घर में मिल जाता है. पतले होने से लेकर चेहरे के कील-मुंहासे तक अच्छा करने के लिए लोग एलोवेरा का प्रयोग करते हैं. एलोवेरा एक ऐसा पौधा माना जाता है जिससे कई तरह के फायदे होते हैं. कई लोग बीमारियां दूर करने के तक लिए भी एलोवेरा का जूस पीते हैं लेकिन एलोवेरा से कुछ समस्या भी हो सकती र्है. इसमें से निकलने वाला पीला द्रव्य कई बीमारी का कारण बन सकता है.एलोवेरा कई तरह से लाभकारी है
एलोवेरा कई तरह से लाभकारी है. अमरीका में नेशनल टॉक्सिकोलॉजी कार्यक्रम के तहत हुए एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा में पीले रंग का विषैला द्रव्य निकलता है जो सिरदर्द, एलर्जी व कैंसर रोगों का खतरा बढ़ाता है. एलोवेरा का प्रयोग करने से पहले इसकी पत्ती के आगे का भाग काटकर कुछ देर के लिए छोड़ें ताकि इसका पीला द्रव्य निकल सके. गर्भावती महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें.
Check Also
Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय
हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...