लखनऊ. सुलखान सिंह को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है,वो अभी तक डीजीपी रहे जावीद अहमद की जगह लेंगे। 1980 कैडर के यूपी के आईपीएस अफसर सुलखान सिंह अभी तक डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे। तेज-तर्रार और ईमानदार छवि रखने वाले सुलखान सिंह मूलत: बांदा के रहने वाले हैं, और सिविल इंजीनियरिंग के साथ इन्होने लॉ की डिग्री भी हासिल कर रखी है।। हालांकि इनका कार्यकाल महज ५ महीने के लिए यानि कि सितंबर में ही में ही सुलखान सिंह का रिटायरमेंट है। इसके साथ ही आदित्य मिश्रा को यूपी का नया एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है,इसके पहले इस पद पर दलजीत चौधरी तैनात थे।
Check Also
नगर निगम ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 0.294 हेक्टेयर बेशकीमती सरकारी भूमि अवैध कब्जे से मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान ...