Breaking News

पीएम इमरान प्रेरक कोट को लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान बताने पर हुए जमकर ट्रोल

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भारतीय कवि  नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के एक मशहूर कोट (उद्धरण) का श्रेय गलत ढंग से लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को देने पर ट्रोल किया गया. लोगों ने उनको फॉरवर्ड मेसेज को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की भी सलाह दी.
दरअसल इमरान खान ने एक प्रेरक कोट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस कोट में लिखा था, ‘मैं सोया  सपना देखा कि ज़िंदगी आनंद है. मैं जागा  देखा कि ज़िंदगी सेवा है. मैंने सेवा की  पाया कि सेवा आनंद है.

इस कोट का श्रेय उन्होंने लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को दिया  लिखा कि ‘जिन्होंने जिब्रान के इन शब्दों को समझा और संतोष से जी सकते हैं’.

इमरान खान को शायद अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ, लेकिन उनका ट्वीट देख लोगों ने जरूर यह गलती पकड़ ली  फिर उन्हें ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया.
कुछ लोगों ने कॉमेंट करते हुए बताया कि यह कोट असल में रवींद्रनाथ टैगोर का है. यूजर्स ने पाकिस्तानी पीएम को सलाह दी कि वह कुछ फॉरवर्ड करने से पहले चेक कर लिया करें. एक शख्स ने मीम बनाया जिसमें मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर थी जिसके साथ लिखा गया था ‘मैं रवींद्रनाथ टैगोर से इमरान खान की ओर से माफी मांगता हूं’.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...