Breaking News

श्याओमी ने बनाई वायरलेस वैक्यूम क्लीनर,अब नही पड़ेगी झाड़ू लगाने की जरूरत…

चीनी कंपनी श्याओमी ने रोडमी NEX वायरलेस वैक्यूम क्लीनर के लिए क्राउडफंडिंग कैंपेन प्रारम्भ की है. कंपनी का बोलना है कि ये हाईटेक वैक्यूम क्लीनर है, जो कई स्मार्ट विशेषता से लैस होगा. ये प्रोडक्ट वैक्यूम क्लीनिंग के साथ झाड़ू की तरह भी कार्य करेगा. इसकी मूल्य RMB 1699 (करीब 17000 रुपए) होगी. इस वैक्यूम क्लीनर में 1,20,000 टर्न ब्रशलैस मोटर मिलेगी. कंपनी का बोलना है कि इसे सिंगल चार्ज पर 60 मिनट यानी एक घंटे तक प्रयोग किया जा सकेगा.इस वैक्यूम क्लीनर में ‘इंटेलिजेंट स्लो-ड्रॉप’ टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. यानी सफाई के दौरान ये फर्श की नमी को भी सोखने का कार्य करेगा. ये टेक्नोलॉजी पानी को ओवर फ्लो होने से भी रोकती है. इसके ब्रश में दाग-धब्बों नहीं लगें इसके लिए इसमें नैनो-स्टाइल हाईड्रोफोबिक फाइबर दिए हैं.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...