Breaking News

आँखों के डार्क सर्कल्स को रिमोव करेगा ये होम मेड तरीका,आप भी जानिये…

कुछ सरल उपायों से आप अपनी आँखों के डार्क सर्कल को दूर कर सकती हैं वैसे तो आँखों के लिए कई तरह की क्रीम आती है जिन्हें आप प्रयोग कर सकते हैं लेकिन उनके नुकसान से बचने के लिए आप घरेलु ढंग भी अपना सकती हैं कार्य के बढ़ते वजन  कम नींद के चलते आँखों के नीचे काले घेरे होने लग जाते है जिन्हें डार्क सर्कल्स के नाम से जाना जाता हैइसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीका लेकर आए है जिनकी मदद से इन काले घेरों से जल्द निजात पा सकते हैं* कुकुम्बर थैरेपी
काले घेरो की प्राब्लम को कम करने के लिए आप कुकुम्बर थैरेपी का प्रयोग कर सकती हैं खीरे के टुकड़े को आंखो के ऊपर रखें कुछ देर तक आंख बंद रखने के बाद डार्क एरिया पर इसे हल्के-हल्के से घुमाएं इससे आंख के आसपास का थुलथुलापन घटेगा साथ ही कालापन भी घटेगा

* आलू
यह बहुत ही असरकारी नुस्खा है रात में सोने से पहले चेहरा को अच्छे से साफ करें इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट रखें इसके बाद चेहरा को अच्छे से साफ कर लें

* टमाटर
टमाटर के रस में, नींबू का रस,चुटकीभर बेसन  हल्दी मिला लें इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं  20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें ऐसा सप्ताह में 3 बार जरुर करेंइससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेगा

* नियमित व्यायाम करें
नियमित व्यायाम  गहरी साँसों से रक्त संचार बेहतर होगा, ऑक्सीजन पहुँचेगी  तनाव तथा चिन्ता में कमी आयेगी

* संतरे या गाजर का रस
संतरे या गाजर का रस निकालें  रूई को उसमें भिगो कर कुछ देर तक आंखों पर रखें इससे डार्क सर्कल में बहुत ज्यादा हद तक लाभ पहुंचेगा

* बादाम का तेल
काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए बादाम के ऑयल बहुत लाभकारी है बादाम के ऑयल को आंखों के इर्द-गिर्द लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें फिर उंगलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें इसके बाद चेहरा साफ कर लें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...