Breaking News

जानिये सौरभ गांगुली के बाद वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले खिलाडियों के बारे में…

वर्ल्ड कप 2019 में नए-नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला लगातार जारी है टूर्नामेंट में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया  इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया, जिसमें पांच बार की चैंपियन  गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना ली इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप के इस 32वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार सेंचुरी ठोकी फिंच ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 116 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली यह फिंच के करियर की 15वीं वनडे सेंचुरी है इस पारी के दौरान फिंच एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं, जो हिंदुस्तान के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली के नाम है

दरअसल, यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बतौर कैप्टन सर्वाधिक शतक लगाने का है सौरव गांगुली ने यह कारनामा 2003 के वर्ल्ड कप में किया था तब उन्होंने उस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान तीन शतक लगाए थे  एरॉन फिंच एक वर्ल्ड कप में बतौर कैप्टन दो शतक लगा चुके हैं ये कारनामा करने वाले वो संसार के छठे  ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कैप्टन हैं अगर वो एक शतक  लगा लेते हैं तो वो पूर्व भारतीय कैप्टन सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाए थे

वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले खिलाड़ी

वर्ल्ड कप में बतौर कैप्टन दो शतक लगाने वाले कुल छह खिलाड़ी हैं इनमें ग्लेन टर्नर (1975 वर्ल्ड कप), रिकी पोंटिंग (2003), ब्रेंडन टेलर (2015), केन विलियमसन (2019)  एरॉन फिंच (2019) शामिल हैं

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला अब 29 जून को न्यूजीलैंड के विरूद्ध होगा जिस तरह की लय में एरॉन फिंच नजर आ रहे हैं, उम्मीद है कि वे गांगुली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...