कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अनुरोध किया कि वह इस कठिन परिस्थिति में पार्टी का नेतृत्व न छोड़ें।
कांग्रेस संसदीय दल की सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने एक स्वर में राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद को संभाले रखने का अनुरोध किया। बैठक में शामिल रहे राहुल ने सांसदों से कहा कि वह अपने निर्णय पर कायम हैं और पार्टी को उनके विकल्प की तलाश शुरू कर देनी चाहिए।
इस दौरान शशि थरूर और मनीष तिवारी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने राहुल से कहा कि पार्टी इस समय कठिन दौर से गुजर रही है ऐसे में कोई नहीं है, जो पार्टी का नेतृत्व संभाल सके।
उधर, पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने राहुल से अनुरोध किया कि वह अपने पद पर बने रहें।
पार्टी की लोकसभा में करारी हार के बाद से राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था। इसके बाद से उन्हें कई विकल्प सुझाए गए और कई बार मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह अबतक नहीं माने हैं।