Breaking News

मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत

गोरखपुर. चौरीचौरा क्षेत्र के बरही गांव के भरटोलिया निवासी कतवारू यादव (45) की मंगलवार की सुबह सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव के आधा दर्जन लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। जिसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है।

परिवारीजनों का कहना है कि मारपीट के बाद मामला थाने गया था। कतवारू के सिर व सीने में गंभीर चोटें लगी थीं।मंगलवार की सुबह नौ बजे मुंह से खून आया तो उसे सीएचसी ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कतवारू की सिर्फ दो बेटियां मोनकली और सोनकली हैं। उनके पिता पूर्णवासी और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह का कहना है कि कतवारू के पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद उसे भर्ती कराया गया था,जहां उसकी मौत हो गयी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...