Breaking News

राजनीति का इरादा नहीं: रवीना टंडन

अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि उनके अंदर हमेशा ‘‘मुखर कार्यकर्ता जैसी प्रवृत्ति’’ रही है लेकिन राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं उस तरह की व्यक्ति हूं जो किसी पार्टी लाइन से नहीं जुड़ सकता और मुझे कमोबेश सभी राजनीतिक पार्टियों से समस्या है। ऐसी कोई पार्टी नहीं है जिसकी विचारधारा मुझसे मिलती हो। ऐसे कुछ लोग हैं जिन पर मैं विश्वास करती हूं लेकिन मुझे एक आजाद आवाज बने रहना पसंद है।’’
अभिनेत्री ने कहा है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के शोर शराबे में गुम होने के बजाय अपना विचार रखना पसंद करेंगी। रवीना ने बताया, ‘‘मैं किसी को यह नहीं बताने जा रही हूं कि मैं क्या कह सकती हूं या मुझे क्या कहना चाहिए या फिर मेरी संवेदनशीलता क्या है। अगर मेरी संवेदनशीलता यह कहती है कि कुछ गलत है लेकिन पार्टी उस पर ‘वाह वाह’ करती है तो मैं यह नहीं कर सकती। इसलिए मैं किसी राजनीति में शामिल होने के बजाय अपनी आवाज बेधड़क कहने में यकीन रखती हूं।’’


About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...