Breaking News

सरकार नहीं करना चाहती चीनी मिलों में कोई बढ़ोतरी,जल्द ही उठाये जाएंगे ये तीन बड़े कदम …

चीनी मिलों को सरकार बड़ी राहत देने की तैयारी में है CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक गन्ने की खरीद की सरकारी मूल्य यानी एफआरपी में सरकार कोई बढ़ोतरी नहीं करना चाहती है  ऐसे से ही तीन बड़े कदम का जल्द ही ऐलान होने कि सम्भावना है सबसे बड़ी राहत ये मिलेगी कि मूल्य में इस वर्ष कोई बढ़ोतरी नहीं शायद न की जाए सीएसीपी जो कीमतों में बढ़ोतरी संबंधित सिफारिश करने वाली एजेंसी है, उसने भी सरकार से सिफारिश की है खाद्य मंत्रालय की भी मंशा है कि इस बार इसमें कोई बढ़ोतरी न की जाए कोई बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो इससे चीनी मिलों को राहत ये मिलेगी गन्ने खरीदने के एवज में गन्ना किसानों को अलावा मूल्य का भुगतान नहीं करना पड़ेगा यानी पिछले वर्ष जो गन्ने की मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल थी सिर्फ उतना ही भुगतान करना पड़ेगा अलावाबोझ पड़ने की जो संभावना थी वो खारिज हो जाएगी

50 लाख टन बफर स्टॉक बनाने की मंजूरी
दूसरी राहत की तैयार ये है कि सरकार चीनी का बफर स्टॉक बनाने के लिए इस वर्ष भी मंजूरी दे सकती है  इस बार 50 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनाने का प्रस्ताव है पिछले वर्षसरकार ने 30 लाख टन बफर स्टॉक बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी तो इस वर्ष 50 लाख टन बफर स्टॉक होने कि सम्भावना है इससे लाभ ये होगा कि 50 लाख टन चीनी बफर स्टॉक में रहने के एवज में सरकार चीनी मिलों को फाइनेंस मुहैया कराएगी इसके अतिरिक्त स्टोरेज कॉस्ट  इंश्योरेंस का खर्च सरकार खुद वहन करेगी इसके एवज में चीनी मिलों को बड़ी राहत मिलती है   

चीनी एक्सपोर्ट पॉलिसी की हो सकती है घोषणा
तीसरा जो बड़ा कदम होने की आसार ये है कि सरकार इस वर्ष बहुत जल्दी ही चीनी एक्सपोर्ट पॉलिसी की घोषणा कर सकती है  चीनी एक्सपोर्ट पॉलिसी की घोषणा अगले सीजन के लिए की जाएगी इसके तहत सरकार चीनी एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को विशेष सब्सिडी देती है

ये कुछ बड़े राहत के कदम है जिसपर चर्चा हो चुकी है सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों के समूह के बीच भी सहमति बन गई है  अगले महीने तक इसकी घोषणा भी हो सकती है

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...