1 जुलाई से बैंकिंग, रेलवे व कारों की कीमतों समेत कई अहम परिवर्तन होंगे. कुछ राहत देंगे तो कुछ कठिनाई बढ़ाएंगे. इस तारीख से रेलवे ने भी कई ट्रेनों का समय व नाम बदलने का निर्णय किया है. वहीं, बैंक खातों से औनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाला चार्ज भी समाप्त किया जाएगा.
-
- रिजर्व बैंक के आदेश पर औनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगने वाले एनईएफटी, आरटीजीएस चार्ज समाप्त हो जाएंगे.
- एसबीआई अपने होम कर्ज़ की ब्याज दरों को रेपाे रेट से जोड़ देगा. अब रेपाे रेट में परिवर्तन होते ही होम कर्ज़ की ब्याज दरें भी घट या बढ़ जाएंगी.
- कई ट्रेनाें के समय में एक जुलाई से परिवर्तन हो रहे हैं. कुछ ट्रेनों के नाम भी बदले जाएंगे.
- सुरक्षा मानक लागू करने की वजह से महिंद्रा की पैसेंजर कार 36,000 व मारुति की डिजायर 12,700 रु। तक महंगी हो जाएगी.
- एक जुलाई से तीन महीने के लिए सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1% घट जाएगी.