Breaking News

इस अभिनेत्री ने लगाया मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप,कहा- ‘भारत में अब’…

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई हैं पायल फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए ट्रेंडिग खबरों पर अकसर कमेंट करती दिख जाती हैं इसी के चलते वो खबरों में बनी रहती हैं खास बात ये है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिलता दिखाई देता है बीते दिनों उन्होंने अभिनेत्री शबाना आज़मी द्वारा सरकार पर किए कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया था वहीं कल उन्होंने मुंबई पुलिस को लेकर एक ट्विटर हैंडल से लिखा है था, जिसमें उनका बोलना था कि मुंबई पुलिस के ट्विटर एकाउंट से उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है पायल रोहतगी ने ट्व‍िटर पर स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से सवाल पूछ डाला कि ‘मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया?’ उन्होंने इसे पक्षपात बताते हुए आगे बोला कि ‘मुंबई पुलिस के इस पक्षपात के बाद तो मुझे भारत में रहने में भय लग रहा है’ पायल का ये ट्वीट देखते ही लोगों ने उन्हें सपोर्ट करना प्रारम्भ कर दिया है किसी का बोलना है कि मुंबई पुलिस को ब्लॉक करने का हक नहीं नहीं है तो कोई दंग है कि पुलिस ने पायल को क्यों ब्लॉक किया है

वहीं पायल रोहतगी के इस आरोप को जब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने ट्विटर एकाउंट के जरिए मुंबई पुलिस तक पहुंचाया तो उनके ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से सफाई भी आई है मुंबई पुलिस ने लिखा है कि ‘मैडम मुंबई पुलिस हर नागरिक के लिए समान रूप से खड़ी हुई है मिस पायल रोहातगी का एकाउंट खुला है  पॉलिसी के मुताबिक हम किसी मुंबईकर को ब्लॉक नहीं कर सकते अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है तो हमारी टीम इसकी जाँच कर रही है

वहीं मुंबई पुलिस के इस रिप्लाई पर मिले कमेंट्स को देखें तो कोई भी ये मानने के तैयार नहीं है कि पायल रोहातगी को ब्लॉक नहीं किया गया था इसके साथ ही लोग पुलिस को कई तरह की नसीहतें देते दिखाई दे रहे हैं

About News Room lko

Check Also

‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...