साल 2019 का दूसरा चंद्र ग्रहण 16 जुलाई यानी आज लगना वाला है। जब भी सूर्य, पृथ्वी व चंद्रमा एक क्रम में खड़े हो जाते हैं, तब चंद्रग्रहण लगता है। लेकिन इस बार यह चंद्रग्रहण पूरा नहीं बल्कि आंशिक होगा। आंशिक इसलिए क्योंकि इस हालात में सूर्य व चंद्रमा के बीच पृथ्वी घूमते हुए आती है, लेकिन तीनों एक क्रम में नहीं होते। यह बात दिलचस्प है कि इस बार चंद्रग्रहण नासा अपोलो 11 की लॉन्चिंग के 50वें वर्षगांठ पर दिखने वाला है। चंद्रग्रहण का समय
16 जुलाई की रात 1 बजकर 31 मिनट से 17 जुलाई की प्रातः काल 4 बजकर 30 मिनट तक आप ग्रहण देख सकते हैं। कुल 2 घंटे व 59 सेकंड यानी समझिए तो तीन घंटे तक चंद्र ग्रहण लगा रहेगा।
कैसे व कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
ग्रहण को सारे हिंदुस्तान में देखा जा सकता है। इस दिन चांद सारे देश में शाम 6 बजे से शाम 7 बजकर 45 मिनट तक उदित होगा, जिसे देशभर के लोग देख पाएंगे। इसके लिए कोई सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है, आप नंगी आंखों से इसे देख सकते हैं। एक ऑप्शन टेलिस्कोप भी होने कि सम्भावना है। हालांकि देश के पूर्वी भाग में स्थित बिहार, असम, बंगाल व उड़ीस में ग्रहण की अवधि में ही चांद अस्त हो जाएगा।