Breaking News

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी,ड्रग रैकेट का पर्दाफाश…

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है जो तालिबानी नेताओं  उनके पाकिस्तानी आकाओं द्वारा संभाला जाता है. यह सफलता पुलिस को तब मिली जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 600 करोड़ की 150 किलो हेरोइन के साथ 5 लोगों को अरैस्ट किया. पुलिस ने इसे 120 दिन तक चले लंबे ऑपरेशन में अंजाम दिया.एक अनुमान के अनुसार यह रैकेट अब तक हिंदुस्तान में 5000 करोड़ की हेरोइन भेज चुका है. स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा ने बताया कि एसीपी ललित मोहन नेगी और दिलभूषण की टीम को पिछले कुछ महीनों से सूचना मिल रही थी कि जामिया नगर इलाके से रात बारह बजे के बाद लग्जरी कारों का एक काफिला निकालता है.

पुलिस के अनुसार आरोपी अफगानिस्तान में हेरोइन को केमिकल में डालकर उसका घोल बना लेते थे. इसके बाद घोल में जूट की बोरी डाल देते थे, बोरी सारे घोल को सोख लेती थी.इसके बाद आरोपी इस बोरी में हींग आदि मसाला हिंदुस्तान भेजते थे. मसाला होने की वजह से हेरोइन की गंध किसी को नहीं आती थी. बोरी से मसाला निकलने के बाद आरोपी बोरी को जामिया नगर स्थित यूनिट में ले जाकर विशेष ढंग के केमिकल में डालते थे. केमिकल फिर से हेरोइन को सोख लेता था. फिर इस घोल को दूसरे केमिकल में डालकर सुखाते थे. इसके बाद हेरोइन फिर से बन जाती थी.

About News Room lko

Check Also

न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम

धर्मशाला:   हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...