भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने भारतीय टीम की नयी जर्सी लांच की जिसमें अधिकारिक टीम प्रायोजक ओपो का नाम शर्ट के आगे छपा हुआ है। इस मौके पर चीनी की इस मोबाइल फोन कंपनी के कुछ शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे। जौहरी ने मोबाइल फर्म के नये उत्पाद ‘सेल्फी एक्सपर्ट एफ3’ के साथ जर्सी लांच करते हुए कहा, ‘‘भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम है और ओपो ने भारतीय क्रिकेट की प्रतिबद्धता पर भरोसा जताया है।’’
भारतीय टीम एक जून को इंग्लैंड में शुरू होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी टूर्नामेंट के दौरान यह नयी जर्सी पहनेगी। ओपो और बीसीसीआई ने 1,079 करोड़ रूपये के पांच साल के टीम प्रायोजन करार पर हस्ताक्षर किये थे, जिसकी घोषणा बोर्ड ने सात मार्च को की थी। यह अनुबंध एक अप्रैल से शुरू हुआ।
Tags Chief Executive Officer Rahul Johri gets Indian team new jersey Oppo
Check Also
बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जमकर बहस हुई, कोहली दिखे गुस्से में
आईपीएल 2025 के 46वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के ...