Breaking News

कच्ची शराब के विरोध में उतरी महिलाएं

कुशीनगर. जनपद के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा दिलीपनगर गांव की महिलाओं ने कच्ची शराब के विरोध में एक साथ उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं ने कई शराब की भट्ठियां तोड़ी और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब नष्ट किया।

गुरूवार की सुबह हाथो मे लाठी डंडा लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के कई टोलो में करीब पांच हजार मुसहर आबादी में लंबे समय से कच्ची शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए महिलाएं खुद ही शराब की भट्ठियों को तोड़ने लगी। इस दौरान जमीन में दबकर रखी गयी कच्ची शराब,और झिल्लियों को उन्होंने नष्ट कर दिया। महिलाओ के उग्र रूप को देखकर गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...