Breaking News

रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग करने वाला लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार

20 सितम्बर (हि.स.)। बेगूसराय पुलिस ने डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी में फायरिंग कर रंगदारी की मांग करने वाले दो बदमाश को लाइसेंसी दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। मौके पर से एक खोखा एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 07:30 बजे सूचना मिली कि डंडारी थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी गुलाब कुमार सिंह के घर पर रात में कुछ अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने को लेकर बंदूक से फायरिंग किया गया है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार डंडारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन किया गया तो एक खोखा एवं एक चाकू बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि इसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी कर सिसौनी निवासी गोपाल सिंह एवं सुमित प्रसाद उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार किया गया। तालाशी के दौरान गोपाल सिंह के घर से एक लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी बरामद किया गया। पूछताछ में उक्त दोनों ने फायरिंग कर धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार किया गया है। छापेमारी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...