Breaking News

ओडिशा में छह मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

निरंजन पुजारी के ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद राज्य के छह मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का रास्ता साफ कर दिया। आज इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में संजय दासबर्मा, अरुण कुमार साहू, पुष्पेंद्र सिंहदेव, प्रणब प्रकाश दास, सुदाम मरांडी, प्रदीप पाणिग्रही और देबी प्रसाद मिश्रा शामिल हैं। एक और मंत्री लालबिहारी हिमिरिका के भी इस्तीफा देने की बात कही जा रही है। हालांकि इसे लेकर राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जोगेंद्र बेहेरा ने कहा कि हिमिरिका जल्द ही इस्तीफा देंगे।
सूत्रों ने कहा कि पटनायक मंत्रिमंडल के दस सदस्य फेरबदल किए जाने से पहले इस्तीफा देंगे। फेरबदल कल किए जाने की संभावना है। पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उन मंत्रियों का आभारी हूं जिन्होंने पार्टी के लिए काम करने की खातिर स्वैच्छिक रूप से इस्तीफा दे दिया।’’ उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को लोगों की बेहतर सेवा करने में मदद मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...