लखनऊ- हवाई यात्रा से लखनऊ पहुचने वालों के लिए एक दुखद खबर है । राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अभी कोई फ्लाइट लैंड नहीं हो सकती । लखनऊ एयरपोर्ट के रडार मे तकनीकी खराबी होने की वजह से सारी लैंडिंग रोक दी गयी है हालांकि अभी कोई फ्लाइट हवा मे नहीं है । सारी फ्लाइट उसके गंतव्य स्थान से ही रोक दी गयी है । एयरपोर्ट प्रशासन इस कमी को दूर करने की कोई निर्धारित समय नहीं बता रहा है । एयरपोर्ट सूत्रो की माने तो इस दौरान कानपुर एयरपोर्ट से रडार मांगने की बात चल रही है परंतु कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रडार देने से साफ माना किया है । फिलहाल जब तक रडार मे आई तकनीकी खराबी को दूर नहीं किया जाएगा तब तक लखनऊ एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं होगी ।
Tags lucknow airport
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...