लखनऊ- हवाई यात्रा से लखनऊ पहुचने वालों के लिए एक दुखद खबर है । राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अभी कोई फ्लाइट लैंड नहीं हो सकती । लखनऊ एयरपोर्ट के रडार मे तकनीकी खराबी होने की वजह से सारी लैंडिंग रोक दी गयी है हालांकि अभी कोई फ्लाइट हवा मे नहीं है । सारी फ्लाइट उसके गंतव्य स्थान से ही रोक दी गयी है । एयरपोर्ट प्रशासन इस कमी को दूर करने की कोई निर्धारित समय नहीं बता रहा है । एयरपोर्ट सूत्रो की माने तो इस दौरान कानपुर एयरपोर्ट से रडार मांगने की बात चल रही है परंतु कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रडार देने से साफ माना किया है । फिलहाल जब तक रडार मे आई तकनीकी खराबी को दूर नहीं किया जाएगा तब तक लखनऊ एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं होगी ।
Tags lucknow airport
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...