Breaking News

मच्छरों को पास आने से रोकते हैं ये 5 पौधे…

मानसून का मौसम आता है तो यह मच्छरों को भी साथ लेकर आता है मच्छरों के होने से  उनके काटने से कई तरह की बिमारिया हो सकती हैं बता दें, इससे मलेरिया, डेंगु चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों की जद में आने से बेहतर है कि मच्छरों के काटने से बचने के आवश्यक तरीका किये जाय अगर कोई तरीका कार्य में नहीं आ रहे हैं तो आप 5 पौधे घर में लगा सकते हैं जो मच्छरों को आने से रोकते हैं आइये जानते हैं उन पौधों के बारे में

सिट्रोनेला
अपको इसके ऑयल से बनी मच्छर अगरबत्ती मार्केट में मिल जायेगी इसमें ऐसी गंध होती है की मच्छर घर से भाग जाते हैैं अगर इसके पौधे को आप अपने घर के बागवानी में लगाते हैं तो आपके घर के इर्द गिर्द मच्छर के प्रकोप को घटाया जा सकता है

पेटूनिया
यह एक बेहद सुन्दर फूल होता है जिसे आप अपनी बागवानी या बालकनी में गमलों में लगा सकते हैं यह बारहमासी फूल होता है, इसे प्राकृतिक कीटनाशक भी बोला जाता है इसे अपने घर के इर्द गिर्द लगाकर आप मच्छरों को दूर रख सकते हैं

लैवेंडर
लैवेंडर की गंध मच्छरों को रोकने में मददगार होती है बैगनी रंग के फूलों वाला यह पौधा गर्म मौसम में ज्यादा अच्छी ढंग से खिलता है इसे आप अपने बागवानी या गमलों में लगाकर दरवाजों के इर्द-गिर्द या बालकनी में रख सकते हैं

लेमनग्रास
लेमनग्रास एक तरह से साइट्रोनला की प्रजाति की ही घास है लेमनग्रास जहां पर लगा रहता है वहां मच्छर नहीं टिक पाते हैं इसका उपयोग खाद्य सामग्री के रूप में भी होता हैइसकी घास थोड़ी लम्बी होती है इसलिए इसे बडे कंटेनर वाले गमले में लगाना चाहिए

पुदीना
वैसे तो पुदीना का उपयोग खान-पान में कई तरह से किया जाता है  यह पेट की बीमारियों में भी बहुत ज्यादा लाभकारी होता है, लेकिन इसकी पोधे को अपनी बागवानी में लगाकर मच्छरों से भी सरलता से बच सकते हैं यह जमीन में बहुत तेजी से फैलने वाला पौधा होता है इसलिए अपने बागवानी में आप इसे किसी बड़े गमले में लगा सकते हैं

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...