Breaking News

नए कोच के रूप में डेनियल को मिली बांग्लादेश क्रिकेट टीम की…

विश्व कप 2019 के बाद से संसार भर की टीमों में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं यह वह दौर है जब कई टीमों के कोच बदल रहे हैं कुछ टीमों के कैप्टन भी बदले गए हैं तो कुछ खिलाड़ी रिटायर भी हुए हैं टीम इंडिया में कोच रवि शास्त्री  बैटिंग  बॉलिंग कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है वहीं दुनिया कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश की टीम में भी यही हाल है अब टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट  न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) कोचिंग करते दिखाई देंगेबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने लैंगवेल्ट और  विटोरी को क्रमश : तेज गेंदबाजी  स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है लैंगवेल्ट दो वर्ष के लिए कोच चुना गया है जबकि विटोरी अगले वर्ष होने वाले टी-20 दुनिया कप तक टीम को कोच रहेंगे   कोच कॉर्टनी वाल्श का अनुबंधित समय दुनिया कप के खत्म होने पर समाप्त हो गया है अब उनकी स्थानलैंगवेल्ट लेंगे, लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका  अफगानिस्तान के कोच रह चुके हैं 44 वर्ष के लैगवेल्ट बांग्लादेश के फुट टाइम कोच रहेंगे

विटोरी अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 दुनिया कप तक बांग्लादेश टीम से जुड़े रहेंगे इस वर्ष हिंदुस्तान दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ रहेंगे 2015 में रिटायरन होने वाले विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं इसके अतिरिक्त वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की ब्रिसबेन हीट टीम को कोच भी रह चुके हैं   विटोरी का बोलना है कि बांग्लादेश देश तेजी से उभरती हुई टीम है, उसमें प्रतिभा  क्षमता दोनों ही उपस्थित हैं उन्होंने बोला कि उन्हें शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिजाज, ताजुल इस्लाम दूसरे युवा खिलाड़ियों के साथ करने में खुशी होगी

बांग्लादेश की टीम ने इस दुनिया कप में 9 में से तीन मैच जीत कर अंक तालिका में आठवें जगह पर थी जबकि आखिरी दो मैचों से पहले उसके बाद सेमीफाइनल में जाने का मौका भी था लेकिन टीम आखिरी दो मैच पराजय गई  सेमीफाइनल में स्थान न बना सकी इस टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन ने 500 से ज्यादा रन  10 विकेट लेकर नया कीर्तीमान बनाया वे ऐसा सभी दुनिया कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे
इनपटु आईएएनएस

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...