Breaking News

पाकिस्तान: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान को 15 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

लाहौर के एंटी टेरर कोर्ट ने शुक्रवार को 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. आतंकवाद को समर्थन और आतंकवाद को वितीय मदद करने के मामले में लखवी को 15 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है.

बता दें, हाल ही में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी को आतंकियों की मदद करने और उन्हें पैसे मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जकीउर रहमान लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी.

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी गिरफ्तार

गौरतलब है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशंस कमांडर लखवी को मुंबई हमलों के बाद 2008 में यूएनएससी के प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था. मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि लखवी ने ही हाफिज सईद को आतंकी हमले का पूरा प्लान तैयार करके दिया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना के पास रहने वालों का छलका दर्द, बोले- फ्लैट में कैद रहो या फिर जाम झेलो

लखनऊ। इकाना में आईपीएल मैच हो या कोई कंसर्ट। आयोजक मोटी कमाई करके चले जाते ...