यदि आप किसी को देख लेने की धमकी देते हैं, तो सावधान हो जाइए. ऐसी धमकी देने पर आपको सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है. साथ ही जुर्माना भरना पड़ सकता है. भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 503 के अनुसार किसी को देख लेने की धमकी देना क्राइम है. ऐसा करने पर आईपीसी की धारा 506 के तहत दो साल से लेकर सात साल तक की कैद की सजा का प्रावधान किया गया है.
यदि आप किसी के शरीर, प्रतिष्ठा या संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धमकी देते हैं, तो आपको दो साल की सजा हो सकती है. इसके साथ ही आप पर जुर्माना भी ठोंका जा सकता है.इसके अतिरिक्त यदि आप किसी को जान से मारने या आग लगाकर किसी की संपत्ति को क्षति पहुंचाने या फिर किसी महिला के चरित्र पर लांछन लगाने की धमकी देते हैं, तो आपको सात साल तक की कैद हो सकती है.
आईपीसी की धारा 506 के अनुसार अगर कोई ऐसा जुर्म करने की धमकी देता है, जो मौत या आजीवन जेल या फिर सात साल तक के जेल से दंडनीय है, तो भी धमकी देने वाले को सात साल की कैद हो सकती है. हालांकि किसी के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करने या फिर गाली देने को धमकी नहीं माना गया है. वहीं यूपी व आंध्र प्रदेश में देख लेने की धमकी देने को गैर जमानती क्राइम बनाया है, इन दो राज्यों में ऐसी धमकी देने के बाद आरोपी को न्यायालय से ही जमानत मिलेगी.