Breaking News

नसीमुद्दीन खोलेंगे मायावती के कई राज

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि जिन तथ्यहीन और अर्नगल आरोपों के आधार उन्हें निष्कासित किया गया है, दरअसल वह सभी आरोप मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा के ऊपर मैं साबित करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रमाण के साथ मायावती एंड कंपनी के ऊपर सभी आरोप साबित कर दूंगा।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया में एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि वह इस समय लखनऊ से बाहर हैं। लखनऊ आने के बाद गुरुवार को वह प्रमाण के साथ मायावती एंड कंपनी के आरोप का जवाब प्रेस के माध्यम से देंगे।उन्होंने बताया कि मैं समझता हूं कि इस निष्कासन से मेरे व मेरे परिवार की और मेरे सहयोगियों की बहुजन समाज पार्टी में 34-35 साल की कुर्बानी का सिला मुझे दिया गया है।

मैंने इस ​मिशन के लिए और मायावती के लिए खासतौर पर इतनी कुबार्नी दी है,जिसकी मैं गिनती नहीं कर सकता। नसीमुद्दीन ने आरोप लगाया है कि मायावती, उनके भाई आनंद कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा अवैध रूप से,अनैतिक रूप से और मानवता से परे कई बार ऐसी मांगें की गईं,जो मेरे बस में नहीं थीं। कई बार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी ई,टार्चर किया गया। जिसके पुख्ता प्रमाण मेरे पास हैं।

नसीमुद्दीन ने 1996 का उदाहरण देते हुए बताया कि उस साल विधानसभा चुनाव में मायावती बदायूं की बिल्सी से चुनाव लड़ रही थीं। वह उस चुनाव के प्रभारी थे। उनकी इकलौती बेटी की बांदा में तबियत खराब हो गई लेकिन मायावती ने उन्हें स्वार्थवश वहां जाने नहीं दिया। मैंने आदेश माना आखिरकार उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। यही नहीं मैं अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सका।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव और 2012 व 2017 के विधानसभा चुराव में पार्टी को मायावती की गलत नीतियों के कारण सफलता नहीं मिली। उन्होंने मुसलमानों पर गलत झूठे आरोप लगाए।

नसीमुद्दीन ने कहा कि 2017 के चुनाव से काफी पहले से मैंने पार्टी के लिए जो प्रयास किए, उसी का नतीजा था कि बसपा को 22 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। नहीं तो स्थिति और बदतर होती। शिकस्त के बाद मायवती ने मुझे बुलाया और अपर कास्ट,बैकवर्ड को बुरा भला कहने के साथ ही खासतौर पर मुसलमानों के लिए अपशब्द कहे, जिसका मैंने विरोध किया।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...