Breaking News

नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनका बेटा बसपा से निष्कासित

लखनऊ. कभी बसपा मुखिया मायावती का दाहिना हाथ कहे जाने वाले पार्टी महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ‘भ्रष्टाचार’ और ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में संलिप्तता के आरोप में आज पार्टी से निकाल दिया गया। बसपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्र ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नसीमुद्दीन ने चुनाव के दौरान लोगों से काफी धन लिया। पार्टी की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे और इन आरोपों पर पक्ष जानने के लिये बार-बार बुलाने पर भी वो नहीं आये।

उन्होंने कहा कि बसपा में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है, लिहाजा नसीमुद्दीन और उनके बेटे अफजल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। मालूम हो कि बसपा की पिछली सरकार में बेहद ताकतवर मंत्री रहे नसीमुद्दीन मुख्यमंत्री मायावती का दायां हाथ माने जाते थे। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार के भी बेहद गम्भीर आरोप लगे थे। नसीमुद्दीन विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।

पार्टी से निकाले जाने के बाद खुलकर सामने आए नसीमुद्दीन ने भी पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जल्द ही कुछ बड़े खुलासे करने की बात कही। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर किये जाने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी से जुड़े उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा देना शुरू कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कही बात

हरिद्वार: उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून क़ासमी ने मंगलवार को दिल्ली में ...