Breaking News

गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्किट, 418 अंक टूटा सेंसेक्स

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ लाल निशान बंद हुआ. ग्लोबल बाजार में कमजोरी का प्रभाव घरेलू शेयर मार्केट पर भी नजर आया. आज सेंसेक्स 418.38 अंक गिरकर 36,699.84 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 134.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,862.60 के स्तर पर बंद हुआ.

आज प्रातः काल शेयर मार्केट 648 अंक टूट गया था. सेंसेक्स 648.93 अंक गिरकर 36,469.29 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 198.40 (1.80%) अंक टूटकर 10,798.95 पर ट्रेड करता नजर आया.

बीते सप्ताह शुक्रवार को प्रातः काल से ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 120.65 बढ़त के साथ 37,138.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 20.35 की तेजी के साथ 11,000.35 के लेवल पर बंद हुआ.

घरेलू शेयर मार्केट में शुक्रवार को प्रातः काल से ही गिरावट का दौर चल रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,664.26 तक गिर गया. निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला  100 अंकों से ज्यादा लुढ़कर 10,869.80 पर आ गया. सेंसेक्स आरंभ में कमजोरी के साथ 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 36,920.11 पर खुला  और 36,664.26 तक लुढ़क गया. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2008 की मंदी के बाद पहली बार ब्याज दरें घटाई. अमेरिकी फेड के इस निर्णय का प्रभाव भारतीय शेयर मार्केट में देखने को मिल रहा है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...