Breaking News

डबल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

फ़िरोज़ाबाद। बीते दिन सुबह थाना रसूलपुर, क्षेत्र नया रसूलपुर गली नंबर चार निवासी (60 वर्षीय) शिवदेवी गुप्ता पत्नी वेदप्रकाश गुप्ता और उनकी बहू (25 वर्षीय) रानी गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता की निर्मम हत्या उनके घर में कर दी गई थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में थाना रसूलपर पुलिस टीम ने देर रात मुठभेड़ के दौरान बरी चौक के सामने पेमेश्वर गेट से एक अभियुक्त दिलीप उर्फ दीपा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा निवासी पप्पू पंडित का किराएदार रसूलपुर टंकी के सामने थाना रसूलपुर के पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस टीम का एक सिपाही सी-1157 कन्हैयालाल पुत्र भारत सिंह भी घायल हो गये।

दोनों को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी इंदुप्रभा संग थाना पुलिस भी पहुँच गई। घायल अभियुक्त का उपचार किया जा रहा है जिसके पैर में चोट है, बाकी सिपाही के पैर में गोली लगी है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि घटना को क्यों अंजाम दिया गया इसके लिए अभी पूछताछ की जा रही है। ट्रॉमा सेंटर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

रिपोर्ट-फरमान ‘बबलू’

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...