टीम इंडिया (Team India) के नए कोच (Coach) का इंतजार शुक्रवार 16 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। टीम के मुख्य कोच के पद के लिए साक्षात्कार प्रारम्भ हो गए हैं। कपिल देव (Kapil Dev) की अगुआई में क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) ये साक्षात्कार ले रही है। समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) व पूर्व महिला क्रिकेट कैप्टन शांता रंगास्वामी (Shantha Rangaswamy) शामिल हैं। इस पद के लिए मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), रोबिन सिंह (Robin Singh), लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput), माइक हेसन (Mike Hesson), टॉम मूडी (Tom Moody) व फिल सिमंस (Phil Simmons) होड़ में हैं।
मुंबई में कोच पद के लिए शुक्रवार को प्रारम्भ हुए साक्षात्कार में सबसे पहले रोबिन सिंह क्रिकेट सलाहकार समिति के समक्ष पेश हुए। रोबिन सिंह भारतीय प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ के नामों का ऐलान भी शुक्रवार को ही कर दिया जाएगा। सपोर्ट स्टाफ के लिए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद साक्षात्कार ले रहे हैं। बीसीसीआई का बोलना है कि उसके पास कोच पद व सपोर्ट स्टाफ के लिए 2000 से अधिक आवेदन आए थे।हालांकि काेच पद चुनने के लिए बीसीसीआई का एक पैमाना ये भी है कि उक्त दावेदार ने कम से कम 30 टेस्ट व 50 वनडे खेले हों, लेकिन माइक हेसन के मुद्दे में इस नियम को नजरंदाज किया गया है। हेसन ने कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कई अहम सफलताएं दिलाईं हैं। इस बारे में बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया है कि इस पैमाने को इसलिए नजरअंदाज किया गया है क्योंकि हमने इस पद के लिए अनुभव को भी तरजीह दी है।
वहीं लालचंद राजपूत ने दो टेस्ट व चार वनडे खेले हैं, लेकिन वे 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भाग रह चुके हैं। छह दावेदारों में से तीन विदेशी कोच हैं हालांकि डंकन फ्लेचर की विदाई के बाद से बीसीसीआई किसी विदेशी को भारतीय टीम का कोच बनाने के पक्ष में नजर नहीं आई है। कैरेबियाई सरजमीं पर भी टी20 व एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हिंदुस्तान ने दबदबे भरा प्रदर्शन किया है। साथ ही कैप्टन विराट कोहली के सार्वजनिक समर्थन के बाद अगर शास्त्री को दोबारा यह जिम्मेदारी मिलती है तो अधिक हैरानी नहीं होगी।
टीम इंडियाके मौजूदा कोच रवि शास्त्री वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ हैं। टीम इंडियाने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से जबकि इतने ही मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। वनडे सीरीज का एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था। अब टीम को 22 अगस्त से प्रारम्भ हो रही टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। ऐसे में रवि शास्त्री का साक्षात्कार सबसे बाद में होगा। यह साक्षात्कार स्काइप के जरिये भी लिया जा सकता है। रवि शास्त्री ने हिंदुस्तान के लिए 80 टेस्ट व 150 वनडे खेले हैं।
मौजूदा कोच रवि शास्त्री की अगुआई में टीम इंडिया ने 70 फीसदी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सफलता हासिल की है। इनमें दो एशिया कप खिताब, ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत जैसी उपलब्धियां भी शामिल हैं। विराट कोहली की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक है तो वनडे में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर है। कैप्टन कोहली खुद कोच के तौर पर रवि शास्त्री को अपनी पसंद बता चुके हैं। रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप तक का था, जिसे 45 दिन के लिए बढ़ा दिया गया था।