Breaking News

दो दिन गिरावट के बाद स्थिर रहे पेट्रोल के दाम, जानिये आज के बड़े महानगरों का रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे ऑयल की कीमतों में चल रही गिरावट का प्रभाव घरेलू मार्केट में साफ देखा जा रहा है लगातार दो दिन गिरावट के बाद दिल्ली में फिर स्थिर रहा वहीं लगातार चौथे दिन नीचे आई पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा, जबकि डीजल पैसे गिरकर 65.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया इससे पहले सोमवार को पेट्रोल में 7 पैसे  डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
मंगलवार प्रातः काल कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 74.54 रुपये, 77.50 रुपये  74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे डीजल में लगातार चौथे दिन कमजोरी आई  यह 7 गिरकर कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में क्रमश: 67.49 रुपये, 68.26 रुपये  68.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया

जानकारों को उम्मीद है आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के रेट में  भी गिरावट आएगी अगस्त में अब तक पेट्रोल  डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है इससे पहले 31 जुलाई 24 जुलाई को पेट्रोल महंगा हुआ था पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल  डीजल पर एक्साइज ड्यूटी  सेस लगाया गया था इसके बाद दोनों की मूल्य में तेजी आई थीइंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.19 डॉलर प्रति बैरल  ब्रेंट क्रूड 59.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...