इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) के मुख्यालय में शैक्षणिक-सह-शिक्षण सहयोगियों (academic- cum- teaching associates) के लिए भर्ती निकाली है. जो इस पद उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बता दें, जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन इन पदों पर पर होगा उन्हें प्रति महीने 35,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन
यदि आपके पास पत्रकारिता या सामाजिक विज्ञान के किसी भी विषय में मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री है तो आप 28 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
इसी के साथ उम्मीदवारों ने पत्रकारिता, विज्ञापन/रेडियो और टीवी में डिप्लोमा किया हो. वहीं उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
अनुभव
IIMC की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए केवल वहीं उम्मीदवारों आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 3 साल का अनुभल मीडिया और टीचिंग में है.
IIMC की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है, “इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इंटरव्यू से पहले औपचारिकता पूरी करने के लिए इंटरव्यू के लिए निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले संस्थान के रिसेप्शन पर पहुंचें. जहां इंटरव्यू के दौरान वेरिफिकेशन के लिए अपना रिज्यूमे, फोटो और जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाएं.