Breaking News

अमेरिका में तूफान इयान ने मचाया कहर, पोर्टो रीको में लगाई गई इमरजेंसी व फ्लोरिडा में जल्द देगा दस्तक

अमेरिका में तूफान दिनोंदिन कहर मचा रहे हैं. कुछ दिन पहले कनाडा में भी एक तूफान अया था, जिसने वहां जमकर तबाही मचाई थी.  यह तूफान बुधवार तड़के तक फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है. तूफान की रफ्तार को देखते हुए इसे फिलहाल कैटेगरी 3 में रखा गया है लेकिन जल्द ही इसके कैटेगरी 4 में तब्दील होने की आशंका है.

तब फिओना तूफान आने के दौरान हवाओं की रफ्तार काफी तेज थी. वहां पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और कनाडा में लगभग पांच लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी. फ्लोरिडा में तूफान के दस्तक देने से टैम्पा और सेंट पीटर्सबर्ग सबसे अधिक प्रभावित इलाके हो सकते हैं. इसे सदी का सबसे प्रचंड तूफान माना जा रहा है.

अमेरिका में फ्लोरिडा में तूफान आने की आशंका के बाद इमरजेंसी  की घोषणा कर दी है. फ्लोरिडा में ट्रॉपिकल तूफान इयान की वजह से ये आपातकाल लगाया गया है. बताया जा रहा है कि इयान नाम का ये तूफान काफी शक्तिशाली हो सकता है.  गवर्नर ने कहा कि प्रशासन ने नेशनल गार्ड के 5,000 कर्मियों को मुस्तैद किया है. पड़ोसी राज्यों में अन्य 2,000 सुरक्षाकर्मियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...