Breaking News

डार्क सर्कल आपके सुन्दर लुक को बर्बाद कर दे इससे पहले जरुर जान ले यह ब्यूटी टिप्स

कई बार ऐसा होता है कि भरपूर नींद लेने के बावजूद भी प्रातः काल उठने पर आँखें सूजी हुई थकी हुई रहती हैं ऐसे में आपको आँखों एक नीच डार्क सर्कल भी हो जाते हैं इन्हें छुपाने के लिए आप मेकअप का भी सहारा लेती हैं कुछ घरेलु नुस्खों से आप इन्हें दूर कर सकती हैं हमेशा के लिए पर क्या हो जब आपको आकस्मित कहीं बाहर जाना हो  डार्क सर्कल आपके लुक को बर्बाद कर दें

अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों से जूझ रही हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कुछ मेकअप ट्रिक्स को अपना कर इन चीजों को छिपा सकती हैं

लाइट कलर आई शैडो : आंखों के इनर कार्नर पर आप रोशनी क्रीम आईशैडो लगायें इससे आंखों की थकावट नज़र नहीं आती हैं बल्कि आंखों में अलर्टनेस नजर आती है इसलिए अगर आप अनिद्रा जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं तो यह ट्रिक बहुत ज्यादा अच्छा है

कंसीलर पर हाईलाइटर लगायें : जिस कंसीलर का आप प्रयोग करती हैं उससे डार्क सर्किल नहीं छिप पाते हैं अगर आप अपने डार्क सर्कल छिपाना चाहती हैं तो इसके लिए कंसीलर के ऊपर हाईलाइटर लगायें

आईब्रो : अपने आईब्रो में थोड़ा सा परिवर्तन लाकर भी आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं इसके लिए आईब्रो पेंसिल या आईशैडो का प्रयोग करें  उससे घुमावदार स्ट्रोक लगायें इसके अतिरिक्त ब्रश का प्रयोग करके आंखों को फाइनल टच दें

आईशेड का प्रयोग : आंखों की थकान को छिपाने के लिए अपना मनपसंद आईशेड लें  उससे फेस की साइड तक कलर करें इस ट्रिक से आंखों की थकावट या सूजन का पता भी नहीं चलता है  लुक भी स्टाइलिश हो जाता है

पलकों को कर्ल कर लें: मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज को कर्ल कर लें इससे आँखें देखने में बड़ी  सुंदर लगने लगती हैं कर्ल करने से पहले सारे लैशेज को एकसाथ टूलबॉक्स में रखें  उन्हें कर्ली बना लें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...