Breaking News

अशोक लेलैंड ने उठाया यह बड़ा कदम, अब अपने इस प्रोडक्शन प्लांट पर लगाएगा ताला व…

देश में लगातार वाहनों की बिक्री तेजी से घट रही हैं। भारत में मंदी का असर वाहन कंपनियों पर पडने लगा है। इसी बीच अशोक लेलैंड ( Ashok Leyland)ने अपने पांच प्लांटों को कई दिनों तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी के हजारों कर्मचारी घर बैठ जाएंगे। कंपनी ने पंतनगर प्लांट को 18 दिन, भंडारा प्लांट को 10 दिन, अलवर प्लांट को 10 दिन, होसुर प्लांट को 5 दिन और एन्नोर प्लांट को 16 दिन बंद रखने का एलान किया है।

वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रह गई। एक साल पहले अगस्त में 2,87,198 वाहनों की बिक्री हुई थी।भारतीय आटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 फीसदी घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थीं। इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 फीसदी घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 38.71 तक घट गई अगस्त महीने में कमर्शल वीइकल्स की बिक्री 38.71 पर्सेंट घटकर 51,897 वाहन रही। कुल मिलाकर यदि सभी तरह के वाहनों की बात की जाए तो अगस्त 2019 में कुल वाहन बिक्री 23.55 फीसदी घटकर 18,21,490 वाहन

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...