Breaking News

सरकारी नियमों के पालन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

मुंबई। भांडुप के गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के प्रांगण में प्रधानाचार्या हरवंश कौर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन में कम संख्या में उपस्थित पथक बैंड के योगेश के मार्ग दर्शन में तिरंगे झंडे को सलामी दी गयी।

मेधावियों का किया गया सम्मान

प्रधानाचार्या ने झंडा फहराने के बाद कुछ विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने देशप्रेम से ओत-प्रोत गाने और नृत्य प्रस्तुत किये। इसके बाद मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्राचार्या सिमरन कौर, मनिंदर कौर, ज्ञान मेडम, मंजित कौर और अस्मिता मिस के अलावा सभी शिक्षक, क्लर्क व अन्य सभी कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।

अंत में प्रधानाचार्या ने संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी उपस्थित लोगों को विद्यालय की ओर चाय-नाश्ता दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सरबजीत मिस ने किया।

Report – Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

गरीब कन्याओं के विवाह से शुरू हुआ अंबानी परिवार का शादी समारोह

मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी की रस्मों की शुरुआत गरीब कन्याओं के ...