Breaking News

तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 129 अंकों के पार

देश के शेयर मार्केट तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स अभी 129 अंकों की तेजी के साथ 37,274.95  निफ्टी 31.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,034.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स प्रातः काल 10.11 बजे 134.38 अंकों की मजबूती के साथ 37,279.83 पर  निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,035.30 पर कारोबार करते देखे गए. आज प्रातः काल सेंसेक्स 105.58 अंकों की मजबूती के साथ 37,251.03 पर एनएसई का निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,028.50 पर खुला.

कल मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), बंबई शेयर मार्केट (बीएसई), मुद्रा विनिमय  वायदा एवं विकल्प बाजारों में मुहर्रम के मौका पर बंद रहा. कल कोई भी ट्रेडिंग शेयर मार्केट में नहीं हुई.

सोमवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 163.68 अंकों की बढ़त 37,145.45 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 56.85 अंकों की तेजी के साथ 11,003.05 के स्तर पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...