Breaking News

15 नवंबर तक आ जायेगा राम मंदिर का फैसलाः सुब्रमण्यम स्वामी

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर मामले का फैसला 15 नवम्बर तक आ जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि फैसला हिन्दुओं के पक्ष में ही आएगा। क्योंकि देश के करोड़ों हिन्दुओं के आस्था से जुड़े सवाल पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता कोई जवाब नहीं दे सके हैं।

अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत

डा. सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान डा. स्वामी ने कहा कि इससे पूर्व सन् 1994 में भी जब देश में नरसिम्हा राव की सरकार थी। उस समय भी जब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि विवादित भूमि के विषय में सरकार का क्या मत है तो कहा गया था कि अधिग्रहित की गई भूमि सरकार की है। यदि न्यायालय उसे मंदिर के लिए देता है तो हमें कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम के जेल जाने के सवाल पर कहा कि अभी देखते जाएं, कांग्रेस के कई बड़े घोटालेबाज नेता इसी प्रकार जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे। भाजपा नेता डा. स्वामी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बीच सड़क दिखा ऐसा भयावह जीव, देखकर कांप गई रूह; छूट गया गाड़ी का हैंडल… हो गया बेहोश

मथुरा:  तीर्थनगरी मथुरा में एक भयावह जीव ने लोगों को घरों में कैद कर दिया ...