लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम को 6 साल तक हिरासत में रखने के बाद अब रिहा किया गया है। सैफ अल-इस्लाम को कैद करने वाले विद्रोही धड़े अबु बकर अल सिद्दीक बटालियन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
विद्रोही धड़े के मुताबिक अल-इस्लाम को शुक्रवार ही रिहा कर दिया गया था, हालांकि इस धड़े ने सैफ की सुरक्षा का हवाला देते हुए यह बताने से इनकार कर दिया है कि वह कहां है। बटालियन ने बताया कि हाल ही में लीबियाई संसद ने देश के पूर्वी हिस्से में कई लोगों को क्षमादान दिया था, जिसके बाद सैफ को रिहा किया गया है।
गद्दाफी के बेटे को बटालियन के लड़ाकों ने साल 2011 में गिरफ्त में लिया था। इसी साल देश में बढ़ते विरोध के बाद गद्दाफी को अपने 40 साल से चली आ रही सत्ता को गंवाना पड़ा था। इस क्रांति ने बाद में गृहयुद्ध का रूप ले लिया। अल-असलम ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पीएचडी की है। अल-असलम अपने पिता के शासनकाल में युद्धअपराध के आरोप में इंटरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट फॉर क्राइम में अभी भी वांछित है।
Tags Abu Bakar al-Siddiq dictator Muammar Gaddafi Libya Libyan Parliament Saif al-Islam School of Economics
Check Also
पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...