Breaking News

चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ट्राई करे यह टिप्स

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं हर वो ढंग अपनाती हैं जिससे वो सुंदर बन सके चेहरे के अनचाहे बालो को हटाने के लिए इन चीजों का उपयोग करती है जो उसकी खूबसूरती पर दाग लगाये पुरुषो की तरह महिलाओ के ठोड़ी पर, या लिप्स के ऊपर बाल आ जाते है जिनकी वजह से वह परेशान रहती है इसी को हटाने के लिए वो तरह तरह के तरीका करती हैं अगर घर पर ही आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं उन टिप्स के बारे में

1. हल्दी का फेसपैक
हल्दी मे गुणों से भरपूर होती है इसको प्रयोग करने के लिए 1-2 चम्मच को दूध मे या पानी मे मिलाकर पेस्ट बना ले,  इसे अपने चेहरे पर लगाये सुख जाने के बाद हल्के हल्के हाथ के द्वारा उतार ले

2. टमाटर
टमाटर के रस मे 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले इस मिलावट को ठोड़ी पर लगाये, 15 मिनट तक लगायेI इसके बाद इस चेहरे पर से हटा ले बाल सरलता से हट जायेंगे

3. नींबू  चीनी
2 चम्मच चीनी मे 2 चम्मच नींबू का रस मिलाये फिर इस चेहरे पर 15- 20 मिनट के लिए लगायेI सुख जाने पर इसे पानी से धो ले सप्ताह मे इसे 1 या 2 बार उपयोग करे इससे भी फर्क पड़ जायेगाI

4. तुलसी के पत्ते  प्याज़
10- 12 तुलसी के पत्तो मे प्याज़ का रस मिलाकर ठोड़ी के बालो पर लगाये 15- 20 मिनट मे सुख जाने के बाद इससे ठन्डे पानी से धो ले

5. कच्चा पपीता
कच्चे पपीते मे हल्दी को अच्छे से मिला ले फिर इस ठोड़ी के अनचाहे बालो पर लगाये इससे भी अन्छे बालो से छुटकारा मिल जायेगा

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...