Breaking News

शेयर मार्केट में जारी रहा उतार-चढ़ाव का दौर, सेंसेक्स 39,000 के ऊपर खुला

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट से मिले निर्बल संकेतों के कारण भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार को शुरुआती घंटे के दौरान प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  निफ्टी में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है. हालांकि सत्र की आरंभ में सेंसेक्स मजबूती के साथ 39,000 के ऊपर खुला. दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे.

सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स चार अंकों की कमजोरी के साथ 38,985.53 पर बना हुआ था, जबकि निफ्टी 16.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,554.45 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स छोटी बढ़त के साथ प्रातः काल नौ बजे 39,003.13 पर खुला  39,107.37 तक उछला.

सेंसेक्स का निचला स्तर इस दौरान 38,814.79 रहा जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,989.74 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,556.35 पर खुला  11,593.60 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,516.80 रहा.

उधर, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के दाम में नरमी से भारतीय करेंसी को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये पर दबाव है. डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को सात पैसे की कमजोरी के साथ 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. पिछले सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ 98.80 के स्तर पर बना हुआ था.

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...