Breaking News

युवराज सिंह ने एक बार फिर टीम इंडिया पर साधा निशाना, लगाया यह गंभीर आरोप

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक बार फिर टीम इंडिया पर निशाना साधा है ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय टीम में चौथे क्रम के बल्लेबाज को लेकर माथापच्ची लगातार जारी है

इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) का नाम लेकर उन्हें चौथे नंबर के लिए उपयुक्त बल्लेबाज बताया था हालांकि अब इस ट्वीट को लेकर युवराज सिंह ने हरभजन को मजेदार जवाब तो दिया ही है, साथ ही इसके जरिये टीम इंडिया पर भी निशाना साधा है

टीम इंडिया का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत, इसलिए
दरअसल, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात पर हैरानी जताई थी कि घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना जा रहा हरभजन के इस ट्वीट का मजेदार जवाब देते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लिखा, दरअसल, भारतीय टीम को चौथे नंबर के बल्लेबाज की आवश्यकता ही नहीं है टीम का शीर्ष क्रम बेहद मजबूत है हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब युवराज ने इस तरह से टीम के बल्लेबाजी क्रम पर हमला कहा है इससे पहले हरभजन ने जब संजू सैमसन को चौथे नंबर पर खिलाने के लिए बोला था, तब भी युवी ने ऐसी ही टिप्पणी की थी

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...