दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रमाकांत यादव की घर वापसी हो गई है। रविवार को रमाकांत यादव अखिलेश यादव की मौजूदगी में यादव अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद, बीएसपी के पूर्व एमएलसी अतहर खां भी सपा में शामिल हुए।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अंबेडकरनगर, कुशीनगर, उन्नाव, गाजीपुर के बीएसपी और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी एसपी में शामिल हुए। इस मौके पर रमाकांत यादव ने कहा, ‘अपने घर परिवार में आने के बाद खुश हूं। देश के जो हालात और राजनीतिक समस्या है, हर कोई आशा भरी निगाह से अखिलेश की ओर देख रहा है। सांप्रदायिक और फिरकापरस्त ताकतों का फन अखिलेश ही कुचल सकते हैं। एक सिपाही के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में मैं काम करूंगा।’
उधर, एसपी में शामिल होने के बाद फूलन देवी की बहन रुक्मिणी देवी निषाद ने कहा, ‘ताली पीटने से नहीं एक- एक वोट बटोरने से जीत मिलेगी।’ इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी परिवार बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘कोशिश होगी कि अधिक से अधिक साथियों को जोड़ा जाए, जिससे चुनौती का मिल कर सामना किया जा सके। रमाकांत यादव के बारे में अपनी राय रखते हुए अखिलेश ने कहा, उनके साथ कई बार काम किया है। बीच में दूरियां बनी लेकिन अब कोई दूरी नहीं रहेगी।’
अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी अपनी ताकत से सरकार नहीं बना सकती। दूसरी पार्टी के हर चहरे जो उन्हें फायदा दिला सकते हैं, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। गांधी ने अहिंसा और सत्य का सिद्धांत दिया, लेकिन कमाल की बीजेपी है कि वह रास्ते पर चलना ही नहीं चाहते। विधानसभा में सरकार झूठ बोल रही है। मेट्रो से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस तक हमारे प्रॉजेक्ट हैं।’ अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग क्या निष्पक्ष है? सभी वरिष्ठ नेता आयोग से मिले थे लेकिन किसी को रामपुर से नहीं हटाया गया।’