Breaking News

पांचवें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल,जानें आज का भाव…

आज सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। पेट्रोल व डीजल के भाव में गिरावट का यह लगातार पांचवां दिन है। कीमतों में कमी आने से आज फिर आपको पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए नई घटी हुई कीमतें चुकानी होंगी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल व डीजल क्या भाव बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल में 13 पैसे की कमी दर्ज हुई है, जिससे एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.76 रुपये हो गया है। वहीं डीजल में यहां 12 पैसे की कमी दर्ज हुई है, जिससे एक लीटर डीजल का भाव 66.91 रुपये हो गया है। कोलकाता की बात करें तो यहां पर आज सोमवार को पेट्रोल 13 पैसे सस्ता हुआ है, जिससे एक लीटर पेट्रोल 76.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 12 पैसे की कमी के साथ 69.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है, इससे यहां पेट्रोल 79.37 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल में 13 पैसे की कमी आने से यह 70.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल आज सोमवार को 13 पैसे सस्ता होकर 76.61 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 13 पैसे ही सस्ता होकर 70.68 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। अब दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.27 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल 13 पैसे की गिरावट के साथ 67.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 10 पैसे की गिरावट के साथ 73.48 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 10 पैसे की ही गिरावट के साथ 66.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग का बड़ा कदम, रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर तलब

अदाणी समूह के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी व उनके भतीजे सागर अदाणी को अमेरिकी ...