Breaking News

शादी का झांसा देकर लड़की का किया बलत्कार

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा ग्वालियर से सामने आया है इस मुद्दे में दोस्ती करने के बाद एक युवक छात्रा को अपने घर ले गया  जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया वहीं इस मुद्दे में घटना के बाद आरोपी ने उसे विवाह का झांसा दिया  उसका उत्पीड़न करने लगा इस मुद्दे में को माधौगंज थाना क्षेत्र के आपागंज का बताया जा रहा है इस मुद्दे में अब जब छात्रा ने विवाह का दबाव बनाया तो आरोपी  उसके परिजनों ने विवाह भूलकर दस लाख रुपए देने को कहा, जब छात्रा नहीं मानी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी

इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक ”माधौगंज थाना क्षेत्र के आपागंज निवासी 21 वर्षीय छात्रा की दोस्ती कृष्णा शर्मा से हुई  दोस्ती होने के बाद एक दिन कृष्णा छात्रा को अपनी ताई से मिलाने के बहाने उनके घर ले गया  वहां पर उसे धमकाकर बलात्कार किया वारदात के बाद आरोपी ने उसे विवाह का झांसा दिया  उसका लगातार उत्पीड़न करता रहा अब जब छात्रा ने उस पर विवाह का दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया ”

इस मुद्दे में पीड़िता ने कहा, ”जब छात्रा कृष्णा के परिजनों के पास शिकायत करने पहुंची तो पहले परिजनों ने कृष्णा को डांट-फटकार लगाई  फिर उसे दस लाख रुपए देने पर शांत होने की धमकी दी जब छात्रा ने रुपए लेने से मना किया तो आरोपी के चाचा विजय ने उसे जान से मरवाने की धमकी दे दी धमकी से परेशान छात्रा थाने पहुंची  मुद्दे की शिकायत की ” इस मुद्दे में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मुद्दा दर्ज कर आरोपी के बारे में तलाश जारी कर दी है

About News Room lko

Check Also

एक नया कला इतिहास लेखन समय की मांग है – जॉनी एम एल

लखनऊ। भारतीय कला में आधुनिकता (Modernity in Indian Art) पश्चिमी आधुनिकता से उत्पन्न पारंपरिक रचनात्मक ...