सिक्किम क्षेत्र में भारतीय सीमा के अंदर घुसे चीनी सैनिकों की हरकत पर अब चीन श्उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर व्यवहार कर रहा है। चीन ने भारतीय जवानों पर सीमा पार करने का आरोप लगाते हुए उनसे तुरंत वापस लौटने की मांग की है। साथ ही चीन ने कहा है कि सीमा पर विवाद के कारण उसने कैलाश मानसरोवर जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नाथू ला दर्रा बंद कर दिया है। चीन ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, भारत से अनुरोध करता है कि वह सीमा पार करने वाले जवानों को तुरंत वापस बुलाए और इस मामले की विस्तृत जांच कराये।
Check Also
जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो
बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...